भारत का सी-17 काबुल से 150 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटा, भारत माता की जय के लगे नारे
- वायुसेना का सी-17 विमान 150 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट
- काबुल में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं
- भारत काबुल में हालात पर लगातार नजर रखा है
भोपाल/स्वाति वाणी :-
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से वायुसेना का सी-17 विमान गुजरात के जामनगर मे 150 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है| भारत की धरती पर लौटते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया, हालांकि काबुल में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं|
इससे पहले भारतीय वायुसेना का सी-19 विमान सोमवार को अफगानिस्तान से कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था और मंगलवार को दूसरा विमान भारत आया है, वतन वापसी होते ही जामनगर एयरबेस पर भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए|
अफगानिस्तान में अमेरिका समर्थित सरकार के गिर जाने और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से भाग जाने के बाद रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया, तालिबान ने 9/11 के हमलों के बाद अमेरिका नीत सेना के अफगानिस्तान में आने के 20 साल बाद फिर से देश पर कब्जा कर लिया है| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत काबुल में हालात पर लगातार नजर रख रहा है|
जयशंकर अमेरिका के चार दिवसीय दौरे के लिए न्यूयॉर्क में हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की, उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार काबुल में सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के लगातार संपर्क में है| जयशंकर ने कहा, “काबुल में हालात के मद्देनजर, यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास वहां भारतीयों के बारे में सटीक जानकारी हो|