KBC 13 में गेम खेलेंगे Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन, वायरल तस्वीर से हुआ कन्फर्म 

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन  को लेकर आए दिन नई-नई खबरें आती रहती हैं। शो खत्म होने के बाद पवनदीप और भी ज्यादा बिजी हो गए हैं। पवनदीप राजन ने कई नामी लोगों से मुलाकात की है और साथ ही वे कई जगह लाइव शो भी करेंगे। अब एक और खबर आ रही है। खबर है कि पवनदीप राजन टीवी दुनिया के लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 का हिस्सा होंगे।

तस्वीर देखकर समझ आ रहा है कि पवनदीप राजन केबीसी शो का हिस्सा बनेंगे

 इससे पहले खबर आई थी कि अरुणिता कांजीलाल  भी हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी। हालांकि केवल अरुणिता और पवनदीप राजन ही नहीं बल्कि सीजन के टॉप 6 यानी कि सभी फाइनलिस्ट अमिताभ के शो का हिस्सा बनेंगे|  

Exit mobile version