सभी खबरें

भारतीय सेना ने दी पाकिस्तानी सेना को चेतावनी,अगर भारत का एक भी सैनिक शहीद हुआ तो पाकिस्तान के कम से कम तीन मरेंगे

भारतीय सेना ने दी पाकिस्तानी सेना को चेतावनी,अगर भारत का एक भी सैनिक शहीद हुआ तो पाकिस्तान के कम से कम तीन मरेंगे

पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज नही आ सकता, भारतीय सेना को नुकसान पहुंचाने की पाक सेना कोई कसर नही छोड़ती है इसी कड़ी में भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि अगर एलओसी पर भारत का एक भी सैनिक मारा गया तो पाकिस्तान के कम से कम तीन गिराए जाएंगे.सेना के सूत्रों ने से कहा है कि एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के मारे गए सैनिकों का अनुपात पिछले काफी समय से 1:3 है, लेकिन जरूरत पड़ी तो इसे और अधिक बढ़ा दिया जाएगा. सेना का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बुधवार को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में भारत के एक जवान की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के रामपुर सेक्टर (उरी के करीब) युद्धविराम का उल्लंघन किया था. जिसमें सूबेदार वीराशा कुरहाठी शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी फायरिंग में एक स्थानीय महिला की मौत की खबर भी है, लेकिन उसके बाद भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाबी कारवाई की, जिसमें माना जा रहा है कि पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है.गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, आईएसपीआर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारतीय सेना की फायरिंग में देवा सेक्टर में उसके दो सैनिक मारे गए हैं. मारे गए सैनिकों की पहचान नायब सूबेदार कानदेरो और सिपाही मौहम्मद एहसान के तौर पर हुई है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की कारवाई में पाकिस्तान के ज्यादा जवान हताहत हुए होंगे, लेकिन आईएसपीआर ने 'सेलेक्टिव' आंकड़ा जारी किया है. आपको बता दें कि इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से करीब 3 हजार बार युद्धविराम का उल्लंघन हो चुका है‌.

क्या कहा रक्षामंत्री ने

इस बीच गुरूवार को राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बॉर्डर (एलओसी) को लेकर मैं पूरे देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत की सेना पूरी तरह सक्षम है. उन्होनें कहा, “जो भी जरूरी होगा (सेना) वो कदम उठाएगी, और जो आवश्यक है वो सेना कर रही है.”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button