इंडिया vs न्यूज़ीलैण्ड पहला टेस्ट/ तीसरे दिन का मैच ख़त्म, न्यूज़ीलैण्ड ने पहली पारी में 348 रन बनाये, भारत के दूसरी पारी में 144/4
खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 4 विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे (25) और हनुमा विहारी (15) अभी भी डटे हुए हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने तीसरे दिन ही 348 का बड़ा स्कोर बनाया। और 183 रन की लीड ले ली। भारत ने दूसरी पारी में अपने 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं, इस लिहाज से भारतीय टीम अभी भी कीवी टीम से 39 रन पीछे है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए हैं।
बोल्ट शानदार गेंदबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ को 14, चेतेश्वर पुजारा को 11 और विराट कोहली को 19 रन पर आउट किया। पहले विकेट के तौर पर पृथ्वी को टॉम लाथम ने कैच आउट किया। जबकि पुजारा बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। कोहली का कैच विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने लिया। एक अन्य विकेट टिम साउदी ने लिया। उन्होंने अपनी गेंद पर मयंक को वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।