India vs England 4th Test: इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य

• भारत ने अंग्रेजी टीम को 368 रनों को लक्ष्य दिया 
• सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने कोहली
• इंग्लैंड का मिडिलऑर्डर फॉर्म में 

 

ओवल/मोहित कुमार पांचाल:-

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा है जिस मे चौथे दिन भारत ने अंग्रेजी टीम को 368 रनों को लक्ष्य दिया है, भारत के लिए चौथा दिन इतना खास नही रहा चौथे दिन भारत के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो  जडेजा 17 रन बना कर वॉक्स का शिकार हो गए उस के बाद लगातर खराब फॉर्म मे चल रहे रहाणे फिर बिना खाता खोले पवेलियन चले गए और वो टेस्ट मे 9वी बार डक हुए, कप्तान कोहली ने 44 रनों की पारी खेली उन को मोइन अली ने आउट किया और वो भारत की तरफ से सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने और कोहली के आउट होने के बाद शार्दुल और पंत ने 100 रनों की साझेदारी करी शार्दुल ने बैक टू बैक फिफ्टी लगाई और वो दोनो पारी मे फिफ्टी लगाने वाले छठे  बल्लेबाज बने|

इंग्लैंड की जीत की उम्मीद

इंग्लैंड की जीत की उम्मीद भी कम नहीं है, उन्होंने 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 77 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दिला दी है, अगर इंग्लैंड के ओपनरों ने मैच के पांचवें दिन शुरुआती घंटे में विकेट नही गवाए तो भारत के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है, क्योंकि ओवल की पिच अब भी बैटिंग के लिए बेहतरीन है, इंग्लैंड का मिडिलऑर्डर फॉर्म में है, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ओली पॉप और क्रिस वोक्स भी फॉर्म मे चल रहे है, डेविड मलान ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया है, अगर भारत को इंग्लैंड को रोकना है तो उन को पांचवे दिन शुरूआत मे विकेट चटकाने होगे अगर हम इंडिया के बॉलर की मौजूदा फॉर्म की बात करें तो टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी संतुलित है, उसके पास जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, और शार्दुल ठाकुर के रूप में अच्छा पेस अटैक है, स्पिनर रवींद्र जडेजा भी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं|

Exit mobile version