न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं, इनसे बदले के बारे में सोच भी नहीं सकता-कोहली

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑकलैंड में पहले टी 20 मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है जो चिंता का विषय है। साथ ही कोहली ने ये भी कहा कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब खिलाड़ी सीधे स्टेडियम में लैंड करेंगे और मैच खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बेहद कम समय में न्यूजीलैंड दौरे में आने पर कोहली ने कहा- ऑस्ट्रेलिया से सीरीज ख़त्म होने के तुरंत बाद ही नूज़ीलैण्ड का दौरा बेहद थकन भरा है, मैं सोचता हूं ऐसी यात्राएं और ऐसी जगह पर आना जो टाइम जोन में भारत से 7 घंटे आगे हो, हमेशा ही इन परिस्थितियों में तुरंत ढलना मुश्किल होता है।

खिलाडी मैदान के अंदर प्रतिस्पर्धी होते हैं पर बाहर अच्छे दोस्त
2019 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में मिली हार पर कोहली ने कहा- न्यूजीलैंड से बदला लेने के बारे में, मै सोच भी नहीं सकता। अगर आप बदले के बारे में सोचना भी चाहते हैं तो ये लोग इतने अच्छे हैं कि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। मैदान के अंदर ये प्रतिस्पर्धी हैं पर बाहर बहुत ही अच्छे हैं। जैसा कि मैंने इंग्लैंड में कहा था कि न्यूजीलैंड निश्चित तौर पर वह टीम है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली टीमों के लिए मिसाल तय करती है।

Exit mobile version