रूस की क्रूड डील लेने के करीब भारत, रूपए की बढ़ेगी कीमत
नई दिल्ली:– रूस यूक्रेन के बीच का युद्ध थमा नहीं है इसी बीच रूस से सस्ता क्रूड लेने की तैयारी भारत कर रहा है. यूक्रेन के साथ ही युद्ध और पश्चिमी देशों की पाबंदियों के बाद रूस क्रूड बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है. भारत अपनी सहूलियत और जरूरत को देखते हुए ऐसी करार की ओर बढ़ रहा है जिससे महंगे क्रूड से राहत मिले, बल्कि रुपए की कीमत भी बढ़े.
भारत जो डील रूस के साथ करने जा रहा है उस डील में तेल का भुगतान डॉलर की जगह भारतीय रुपए और रूसी रूबल में किया जाएगा.
इसके साथ ही क्रूड आयल को भारतीय बंदरगाह तक भेजने में शिपिंग और इन्श्योरन्स की जिम्मेदारी भी रूस उठाएगा.
कहीं ना कहीं इस डील से यह साफ समझा जा सकता है कि भारत को दो तरफा फायदा होगा.