117 मुल्कों की इस सूची में भारत को मिला102वां स्थान
भुखमरी और कुपोषण के मामले को लेकर भारत पड़ोसी मुल्कों नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पिछड़ा हुआ है | दरअसल, मानवीय सहायता के उद्देश्य से काम करने वाली दो अंतरराष्ट्रीय गैर-मुनाफा संस्थाओं ने एक लिस्ट जारी की है | जिसमें 117 मुल्कों की इस सूची में भारत 102वें पायदान पर है |
ग्लोबल हंगर इंडेक्स, यानी GHI स्कोर के मामले के तहत, देशों को 100-सूत्री 'सीवियरिटी स्केल' (गंभीरता पैमाना) पर परखा जा रहा है, जिसमें शून्य (कोई भुखमरी नहीं) को बेहतरीन स्कोर माना जाता है, और 100 बदतरीन स्कोर होता है | इसके तहत, रिपोर्ट की मानें तो 30.3 के स्कोर के साथ भारत भुखमरी के ऐसे स्तर से जूझ रहा है, जिसे गंभीर माना जा रहा है |
बता दें कि GHI में साल 2014 में 55वें पायदान पर मौजूद रहा भारत साल 2019 में 102वें स्थान पर गिर चुका है | हालांकि, सूची में दर्ज किए गए मुल्कों की तादाद हर साल घटती-बढ़ती रही है | वर्ष 2014 में भारत 76 मुल्कों की फेहरिस्त में 55वें स्ताहन पर था, जो वर्ष 2017 में बनी 119 मुल्कों की फेहरिस्त में उसे 100वां पायदान प्राप्त हुआ था, और साल 2018 में वह 119 देशों की सूची में 103वें स्थान पर रहा था |
इस साल की रिपोर्ट में 117 देशों के सैम्पलों का आकलन किया गया था, और भारत को इसमें 102वां पायदान प्राप्त हुआ है | गौरतलव है कि GHI पीयर-रिव्यूड वार्षिक रिपोर्ट है, जिसे आयरलैंड की कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी की वेल्थुंगरहिल्फे द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया है |