INDvsNZ – न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर 3-0 से किया सूपड़ा साफ
न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर 3-0 से किया सूपड़ा साफ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचो की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला माउंट मानगुई में खेला गया
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नही रही।सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल मात्र 1 रन बनाकर ेजेमेसन के शिकार बने।
पृथ्वी शॉ नेकुल 40 रन जोडे जिसमें तीन चौकों और दो छक्के की मदद से आए।
कप्तान कोहली भी रहे फेल
विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली भी कुछ खास नही कर पाये और 9रन के निजी स्कोर पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
अयर ने संभाला
नंबर चार पर खेलने आए श्रेयस अयर ने अर्द्धशतकीय पारी खेल कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया
केएल राहुल ने खेली शानदार शतकीय पारी जिसमें 9चौके और 2 छक्के शामिल थे।
मनीष पांडे ने भी अंत में बल्ले से अच्छा योगदान दिया।
बेनेट ने शानदार चार विकेट झटके।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की सलामी जोडी मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने 106 रन की साझेदारी करते हुए टीम को ठोस शुरूआत दी। टीम को पहली सफलता चहल ने ्रगुप्टिल को बोल्ड कर दिलाई
मर्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 66 रन बनाकर आउट हुए।
अंत में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ग्रैंडहोम और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम ने 80 रनों की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।