IND vs AUS : फाइनल मुकाबला आज, मैच से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें

खेल डेस्क – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना हैं। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत कर सीरीज़ में बराबरी पर हैं। आज का मैच जो भी टीम जीतेगी सीरीज़ उसके नाम होगी। लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं। दरअसल इस निर्णायक वनडे मैच में सभी की नजरें भारतीय सलामी जोड़ी पर होगी। शिखर धवन और रोहित शर्मा दूसरे मैच के दौरान चोट की वजह से बाहर हो गए। ऐसे में अभी इन दोनों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ हैं। 

ऐसा रहेगा पिच और मौसम का हाल। 

बेंगलुरु की पिच पर एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती हैं। हालांकि बाद में बोलिंग करने वाली टीम को ओस से जूझना पड़ सकता हैं। वहीं, मौसम की बात करें तो बारिश का कोई खतरा नहीं हैं। 

टीमें

भारत :

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा और नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया :

डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्ड्सन और एडम जांपा।

Exit mobile version