गुलाबी गेंद के सामने बांग्लादेशी हुए पस्त, ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम

भारत बांग्लादेश के बिच हो रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आखरी मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है| बता दें की भारत इस टेस्ट सीरीज़ में 1 -0 से आगे हैं| भारत और बांग्लादेश के लिए ये पहला मैच है जो की गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है जो डे-नाईट प्रारूप में खेला जा रहा है| गुलाबी गेंद से खेलना दोनों टीमों के लिए कठिन है|

टॉस जितने के बाद बांग्लादेश बैटिंग करने का फैसला लिया, लकिन ये फैसला उनके लिए बहुत ही महंगा पड़ा क्यूंकि भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की आधी से अधिक टीम 21.4 ओवर में ही महज 73 रन पर ही पवेलियन लौट गई| जिसमे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ सदमान इस्लाम सार्वाधिक 29 रन बनाकर उमेश के शिकार हो गए, कायेस ने भी 4 रन ही बना पाए, कप्तान मोमिनुल ने तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और उमेश के गेंद पर रोहित को कैच थमा बैठे ,उनके साथ मिथुन और रहीम भी अपना खाता  नहीं खोल सके| महमुदुल्लाह के साथ लिटन दास पारी को संभाला था लकिन महमुदुल्लाह महज 6 रन पर ही ईशान के शिकार हो गए |

भारत के तरफ से उमेश यादव ने तो अपने फैंस का दिल जित लिया सिर्फ 7 ओवर में 29  रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, तो वहीं इशांत 2 और शमी ने 1 विकेट अपने नाम किये| बता दें की पिछले इसी सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में भी उमेश ने अपने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी अपने फैंस का दिल जित लिया था| ताज़ा खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश 6  विकेट खोकर 73  रन पर खेल रहें है | आगे की जानकारी के लिए बने रहे दी लोकनीति के वेबसाइट पर|  

Exit mobile version