फेथ बिल्डर्स के साथ अचलनाथ बिल्डर के भी ठिकानों पर आयकर विभाग ने डाला छापा
फेथ बिल्डर्स राघवेंद्र सिंह तोमर के साथ अचल नाथ बिल्डर्स के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापे की कार्रवाई की है.
आयकर सूत्रों के अनुसार तोमर होशंगाबाद एसपी संतोष सिंह के रिश्तेदार है। यह बात भी सामने आ रही है कि इनके काम में दो मंत्रियों ने भी लगाया है पैसा लगाया है। होशंगाबाद SP संतोष सिंह के साले के फेथ बिल्डर्स ग्रुप के 10 ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है.
फेथ ग्रुप में कई नेताओं और अधिकारियों के इन्वेस्टमेंट की बात सामने आ रही है.
भोपाल और इंदौर के अधिकारियों ने आज सुबह ही यह कार्रवाई की है.