भारत समाचार चैनल के प्रधान सम्पादक ब्रजेश मिश्रा के घर पर भी आयकर विभाग का छापा, आवाज़ को बुरी तरह कुचलने का प्रयास

उत्तरप्रदेश/लखनऊ : देश के बड़े अखबार समूह 'दैनिक भास्कर' के देश भर में कई कार्यलयों पर आयकर विभाग ने छापामारे कार्यवाई के बाद लखनऊ से संचालित भारत समाचार चैनल के प्रधान सम्पादक ब्रजेश मिश्रा के घर पर भी छापा पड़ गया हैं। 

लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश मिश्रा के गोमती नगर में विपुल खंड के आवास पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी की हैं। बता दे कि बृजेश मिश्रा लगातार अपने चैनल पर तेवरदार पत्रकारिता कर रहे थे। इसलिए वो भी मोदी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। खास बात ये है की कुछ मीडिया हाउस ही सच दिखाने बताने का काम कर रहे हैं, जिनकी आवाज़ को बुरी तरह कुचलने का प्रयास किया जा रहा हैं। 

जो मोदी सरकार की कमियाँ उजागर करेगा वह नाप दिया जाएगा। घोषित आपात काल भले न हो लेकिन जो हालात हैं वह आपातकाल से भी भयावह हैं।

इस से पहले देश के बड़े अखबार समूह 'दैनिक भास्कर' के कई दफ्तरों में आयकर विभाग ने छापे मारे। मालूम हो कि कोरोना काल के दौरान दैनिक भास्कर द्वारा सरकार के विरोध में जमकर खबरें चलाई गई थी। बताया जा रहा है कि दैनिक भास्कर ने कोरोना महामारी के दौरान आधिकारिक दावों पर आलोचनात्मक रुख वाली रिपोर्टों की एक श्रृंखला प्रकाशित की थी। इसके अलावा विज्ञापन को लेकर भी दैनिक भास्कर और सरकार के बीच तनातनी चल रही थी। ऐसे में दैनिक भास्कर पर पड़े इस छापेमार कार्यवाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बहरहाल, छापेमार कार्यवाई क्यों हुई है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली हैं। 

Exit mobile version