इस मामले में भोपाल निकला इंदौर से आगे, बना चिंता का विषय
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में इस समय कोरोना का संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। दोनों शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
लेकिन अब एक्टिव केसों के मामले में भोपाल ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया हैं। बता दे कि बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल में 156 मामले सामने आए तो वही इंदौर में 120 मामले मिले।
राजधानी भोपाल में संक्रमितों की संख्या 6469 हो गई है। जबकि इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 7448 है। लेकिन एक्टिव केस के मामले में इंदौर की संख्या कम हुई है जबकि भोपाल में एक्टिव केस इस समय मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। भोपाल में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2177 है जबकि इंदौर में एक्टिव केसों की संख्या 2060 हैं।
इतना ही नहीं रिकवरी रेट में भी इंदौर, भोपाल से आगे हैं। इंदौर में अब तक 5076 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि राजधानी भोपाल में 4111 लोग स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं।