जाट सम्मेलन में समाज ने की नेताओं से 10 टिकट की मांग, कमलनाथ बोले- मैं घोषणा मशीन नहीं
प्रणय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दशहरा मैदान में रविवार को ‘जाट सम्मेलन’ का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेशभर से जाट समुदाय के लोग बडे पयमाने में जुडे। इस सामाजिक सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जाट समुदाय के प्रतिनिधियों ने सीएम को मांग पत्र सौंपा। समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के लिए टिकट और सीट बढ़ाने की मांग की। समाज ने सीएम के अलावा कमलनाथ के सामने भी 10 टिकट की भी मांग की। समाज की मांग पर दोनों नेताओं के राय जुदा थे। समाज को स्पष्ट आश्वासन किसी से भी नहीं मिला।
जाट समुदाय की प्रतिनिधियों ने कमल नाथ को भी मांग पत्र पढ़कर सुनाया। इस पर कमल नाथ ने कहा कि ये वीरों की महासभा है। एक बात कह देता हूँ, मुझे कल शाम को आमंत्रित किया गया , मैंने फ़ौरन स्वीकार किया। एक कार्यक्रम छोड़कर मैं आया हूँ। ऐसे समाज के बीच जिसमें जागरूकता है। मेरी इच्छा थी कि कुछ मिनटों के लिए आ जाऊँ। हमें समाज के साथ देश की भी सोचना है। यही हमें एक झंडे के नीचे रखती है। हमें संस्कृति, संविधान और सामाजिक मूल्यों की रक्षा करनी है। कमल नाथ घोषणा मशीन नहीं। मैं क्रियान्वयन में विशवास रखता हूं। आपके अगला सम्मेलन में हर चीज का हिसाब दूंगा, मैं जो हूं सो हूं। आपके समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। आज का युवा व्यवसाय चाहते है ठेका नहीं चाहता।