- सीएम उपचुनावों को लेकर करेंगे मंत्रियों से चर्चा
- पोषण आहार प्लांट स्व-सहायता समूहों को सौंपने की तैयारी
भोपाल/निशा चौकसे:- शिवराज कैबिनेट की बैठक मंगलवार को देर शाम मंत्रालय में होगी. जिसमे कई सारे प्रस्ताव रखे जाएंगे. बता दें कि आंगनबाड़ियों में बच्चों का पोषण आहार तैयार करने वाले प्लांट एमपी एग्रो से वापस लेकर महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसी तरह खाद्य विभाग के 4 लाख टन धान की नीलामी करने की अनुमति भी दी जा सकती है. केंद्र सरकार के सेंट्रल पूल में यह धान लेने से इंकार कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। साथ ही, जिन मंत्रियों को उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भेजा है, उनसे फीडबैक लेंगे। प्रदेश के सातों पोषण आहार प्लांट महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में हो सकता है. इसे लेकर सरकार की तैयारी पूरी हो गई है. दिसंबर से समूहों के सातों परिसंघ सरकारी प्लांटों में पोषण आहार उत्पादन शुरू कर देंगे. हालांकि ये निर्णय लेने में वर्तमान सरकार को भी डेढ़ साल का समय लग गया, क्योंकि पोषण आहार व्यवस्था से जुड़े विभागों को एक राय बनाने में वक्त लगा है. मार्च 2020 में मुख्यमंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने सातों प्लांट एमपी एग्रो से वापस लेकर समूहों के परिसंघों को सौंपने का निर्णय लिया था. आज की में बैठक इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.