मध्यप्रदेश/ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार हो रहीं बारिश के कारण बाढ़ का कहर बना हुआ हैं। हज़ारो लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके निकाल लिया गया हैं। जबकि कई लोगों के अभी भी फसे होने की आशंका हैं।
वहीं, दूसरी तरफ इस बाढ़ को लेकर राजनीति का दौर भी शुरू हो गया हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार शिवराज सरकार को घेरे हुए हैं। मालूम हो कि बाढ़ के कारण कई पुल भी देह चुके है, जिसके कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ हैं।
इसी बीच अब कमलनाथ 7 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
ऐसा होगा कमलनाथ का कार्यक्रम
सुबह 9:45 पर ग्वालियर आगमन।
सुबह 10:00 बजे ग्वालियर से दतिया हवाई दौरा।
10:40 पर दतिया आगमन।
( स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से मुलाकात व मीडिया से चर्चा)
11:20 पर दतिया से शिवपुरी हवाई दौरा।
12:00 बजे शिवपुरी आगमन।
(स्थानीय नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों से मुलाकात व मीडिया से चर्चा)
12:20 पर शिवपुरी से श्यौपुर हवाई दौरा।
1:00 बजे श्यौपुर आगमन।
(स्थानीय जनप्रतिनिधियो से मुलाकात व मीडिया से चर्चा)
2:15 बजे ग्वालियर आगमन।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी लगातार इन हालात को लेकर अपने आला अधिकारियों के साथ बैठके कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच सवाल ये उठ रहा है कि ग्वालियर चंबल के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर कहां हैं? जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से दोनों केंद्रीय मंत्री अभी तक बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंने नहीं गए हैं। खुद को जनता का सेवक कहने वाले महाराज अपने ही क्षेत्र के लोगों से दूर हैं।