MP उपचुनाव का सबसे चर्चित चेहरा बनी इमरती देवी, अपनी ही पार्टी के लिए कह दी ये बात  

उपचुनाव का सबसे चर्चित चेहरा बनी इमरती देवी, अपनी ही पार्टी के लिए कह दी ये बात  

मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख करीब आते जा रही है.. प्रदेश के नेता बयान बाजी करने में मस्त हैं. इसी बीच इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया जिसमे वह अपना चेहरा उजागर करने की कोशिश कर रही हैं.सभा से वापस लौट रही इमरती देवी ने किसानों सेेेेेेे बातचीत केने किसानों से बातचीत के दौरान यह बात कही 
उन्होंने कहा की “पार्टी जाए भाड़ में……”

 इमरती देवी ने कहा कि जहाँ इमरती देवी खड़ी हो जाएंगी वहां पूरा हिंदुस्तान खड़ा हो जाएगा…
 मैं आप सबके लिए लड़ रही हूं पार्टी जाए भाड़ में… 
 बता दें कि इमरती देवी डबरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  इमरती देवी को आइटम कहा था जिसके बाद सियासत शुरू हुई थी
. मीडिया के सामने इमरती देवी के आंसू भी छलक गए. उन्होंने कहा था कि जब तक कमलनाथ पर एफ आई आर दर्ज नहीं होता और हरिजन एक्ट नहीं लगाया जाता तब तक वह चैन की सांस नहीं लेंगी,  अगर यह सब नहीं किया जाता है तो वह जान दे देंगी.

 वही अब फिर मंत्री Imarti Devi नें कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है. 

हालही में मंत्री इमरती देवी डबरा विधानसभा (Dabra Assembly) पहुंची थी जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया। इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं। जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही लुच्चे लफंगे अब कमलनाथ भी बन गए हैं। 

ये पहला मौका नहीं है जब इमरती देवी ने कमलनाथ के खिलाफ कुछ ऐसा विवादित बयान दिया हो। 

इस से पहले मंत्री इमरती देवी (Minister Imarti Devi) ने कमलनाथ को बंगाली बताया और कहा कि वे बाहर से आए हैं और इस राज्य के मुख्यमंत्री बने। अब कुर्सी छिन गई है तो उनका दिमाग खराब हो गया है, और कुछ भी बोल रहे हैं।

मंत्री इमरती देवी यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कमलनाथ की मां और बहन (Mother And Sister) को लेकर विवादित बयान दे डाला। इमरती देवी ने कमलनाथ की मां और बहन के लिए कहा कि क्या कह सकते हैं उनकी मां और बहन होंगी बंगाल (Bengal) की आइटम।

मंत्री इमरती देवी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा की थी। वहीं, अभी वाला बयान भी प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। 

Exit mobile version