कुक्षी क्षेत्र में माफिया बेख़ौफ कर रहे अवैध रेत खनन – मेधा पाटकर

कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट –  नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री समाज सेवी मेधा पाटकर आज पुराने चिखल्दा पहुंची जहा कई दिनों से रेत के अवैध खनन के बारे में सूचना मिल रही थी मेधा पाटकर के साथ चिखल्दा के कई ग्रामीण भी पहुंचे और आरोप लगाया की कई दिनों से चार पोकलैंड और जेसीबी मशीन और डंपरों से रेत निकाली जा रही है और कई किसानों की पाइप लाइन तक फोड़ दी हैं। 

खुलेआम गन लेकर डराते हुए अवैध रेत का काला कारोबार खुलेआम धडल्ले से कर रहे है। यहा पर जब मेधा पाटकर पहुंची तो सभी लोग खदान से भाग चुके थे और लाल बत्ती की स्कार्पियो और आर्टीका ओर ट्राले भी खड़े थे मेधा पाटकर ने कहा की किस प्रकार नर्मदा के केचमेंट से रेत निकालना ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ है। 

इस प्रकार खुलेआम रास्तों को तोड़ते हुए रेत निकालना मतलब इसमें अधिकारियों की भी साठ गांठ है। एक तरफ कोरोना महामारी से देश लड़ रहा है और दूसरी तरफ इस प्रकार का कारोबार खुलेआम इनकी छवि को दर्शाता है। अगर जल्द अवैध खनन पर कार्यवाही नही हुई तो आगे परिणाम और भी भयंकर होंगे।

Exit mobile version