By: Anjali Kushwaha
मुरैना: सोमवार को धौलपुर से अवैध शराब मुरैना में लाई जा रही थी. जिसे सोमवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने एक लग्जरी जियालो कार से शराब की 70 पेटी को बरामद किया है. इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है.
पुलिस को इसकी सूचना एक मुखबिर ने दी थी कि अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरी कार( एमपी04-सीके-9679) धौलपुर की तरफ से आ रही है. उसमें भारी मात्रा में शराब तस्करी करके लाई जा रही है. इसके बाद ही पुलिस ने घेराबंदी शुरु कर दी. बताई गई नंबर की कार को जब पुलिस ने चेक किया तो चेकिंग के दौरान गाड़ी को गंजरामपुर के आगे पकड़ लिया. पोल खुलते ही कार में मौजूद लोग मौका देखते ही फ़रार हो गए. कार चलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई शराब में 24 पेटी रॉयल क्लॉसिक ब्राण्ड की हैं. 22 पेटी वोदका की हैं. 21 पेटी काउंटी क्लब की हैं. 2 बेटी फिप्टी-फिफ्टी ब्राण्ड की हैं. एक पेटी उतारते समय डैमेज हो गईं. जब्त की गई शराब की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक बताई जाती है. कार की कीमत भी लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है. जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वह मिरघान क्षेत्र का रहने वाला है और शराब की तस्करी करता है. फ़िलहाल पुलिस उससे बाकी साथियों के नामों की पूछताछ कर रही है.