कटनी:- प्रशासन मौन, अवैध शराब बिक्री के साथ साथ हो रही है कालाबाजारी

कटनी सेेेेे दीपचंद रजक की रिपोर्ट :-कोरोना संकट काल में जिला प्रशासन अभी तक मौन बैठा हुआ है. शराब कीी खूब ब्लैक में बिक्री हो रही. अभिषेक सिंह के मिलीभगत से ठेकेदार सुनील कुमार असाटी द्वारा खुलेआम गांव गांव शराब बिक्री किया जाता है. जिला प्रशासन ने शराब व्यापार को अपनी आमदनी का जरिया बना लिया है. जिला कटनी  अन्तर्गत आने वाली विजयराघववगढ़ विधान सभा के ग्राम पंचायत गुडेहा -खजूरा-तिनघरा-परसवारा-टीकर इत्यादि में कई ग्राम पंचायतों में ठेकेदार सुनील कुमार असाटी के कर्मचारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में शराब बिक्री किया जाता है. किन्तु आबकारी विभाग के अभिषेक सिंह के मिलीभगत से खुली छूट दी जा रही है जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपने अपने आय का स्त्रोत बनाने के लिए शराब व्यापारी को छूट दे रखी है।वही अधिकारियों कि आबकारी विभाग के अभिषेक सिंह के मिलीभगत से कालाबाजारी भी जोरो पर है ठेकेदार सुनील कुमार असाटी दाम से अधिक कीमत वसूली जा रहीं है जिला प्रशासन जहां लाॅक डाउन पर गरीबों को घर घर सहायता नहीं पहुँचाया जा रहाा हैं वही शराब गांव गांव  पहुंचाने में कामयाबी है.  अधिकारियों के लिए शर्म की बात है जहाँ आज देश विपत्ति में है वही यह चंदा वाले अधिकारी कमिशन खोरी कर खुद का परिवार पालना चाह रहे हैं  चर्चा तो यह भी है शराब व्यवसाय में नेकी करने की वजह शराब से क्षेत्र को शराबी बना रहा है वहीं यह व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खोल रहा है शराब ठेकेदार सुनील कुमार असाटी का यह व्यक्ति सारे आम प्रशासनिक अधिकारियों को कमीशन खोर बता रहा है इतना है कि अबकारी अधिकारियों से लेकर व जिला का मुखिया हमारे कमीशन से पेट पाल रहे हैं खैर बात जो भी हो लेकिन प्रशासन इन दिनों जहां अपनी वर्दी पर दाग लगा रहा है गांव गांव का बिक रही शराब जिला कलेक्टर के लिए शर्म की बात होनी चाहिए अगर कलेक्टर महोदय जिले की शराब व्यवस्था  पर अंकुश नहीं लगा पा रहे तो जिले के अधिकारियों को शराब व्यवसाय का दलाल कहां जाएगा. 

Exit mobile version