इस वजह से शिवराज में मंत्रियों को दे डाली नसीहत, कहा "ऐसे लोगों के चक्कर में फंसना नहीं चाहते तो सावधान रहें"

इस वजह से शिवराज में मंत्रियों को दे डाली नसीहत, कहा “ऐसे लोगों के चक्कर में फंसना नहीं चाहते तो सावधान रहें”

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा कि अगर आप फंसना नहीं चाहते हैं तो सावधान रहें. सीएम शिवराज ने कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि सभी मंत्रियों को ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े सक्रिय दलालों से सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि यह दलाल चिकनी चुपड़ी बातें करके मंत्रियों के करीब आते हैं और बाहर निकल कर कहते हैं कि मंत्री जी से बात हो गई है बिल्कुल नायक फिल्म की तरह..

 बैठक में शिवराज ने कहा कि ऐसे दलाल प्रवृत्ति के लोग सिर्फ मौके का इंतजार करते हैं. कि कब कौन सा मंत्री फ्री हो और यह अपनी मीठी मीठी बातों से उसे अपनी बातों में उलझा कर अपनी नियुक्ति करा लें… 
 ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है वरना आप बदनाम हो जाएंगे.

 बैठक में मुख्यमंत्री ने नायक फिल्म का उदाहरण भी दिया और पूछा कि आप लोगों ने वह फिल्म देखी है ना….

 मंत्रियों के साथ शिवराज भोपाल में करेंगे चाय पर चर्चा:- 
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल इस बात का ऐलान किया था कि वह अब हर रोज किसी न किसी मंत्री के साथ चाय पर चर्चा करेंगे..
 हालांकि जिस दिन मुख्यमंत्री भोपाल से बाहर जाएंगे उस दिन यह चाय पर चर्चा नहीं होगी.. उसके अलावा बाकी सभी दिन मुख्यमंत्री अपने निवास पर एक मंत्री के साथ चाय पर चर्चा करेंगे…

Exit mobile version