सभी खबरें

अगर आप भी है गेम्स के शौकीन तो जानिए कौनसा कानून ला रही सरकार

पीयूष परमार/भोपाल – ऑनलाइन गेम्स खेलना लोगों को बहुत अच्छा लगता है आजकल गेम्स लॉन्च होते नहीं कि उनको खेलने वाले लाखों यूजर्स एकदम से पूरे देश में शुरू हो जाते हैं. ऑनलाइन गेम्स की बाढ़ सी आ गई है लोग घंटो घंटो एक ही जगह पर बैठकर सिर्फ गेम खेलते रहते हैं लेकिन इन ऑनलाइन गेम्स के मनोरंजन के साथ-साथ काफी सारे नकारात्मक परिणाम भी सामने आते हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शंकराचार्य नगर में पांचवी कक्षा का छात्र सूर्यांश ओझा फ्री फायर गेम खेलने का आदी था वह दिनभर गेम खेलता था और कल उसने फांसी लगा ली जिसके बाद में उसके परिजनों से बातचीत में यह मालूम चला कि वह बच्चा गेम खेलता था और गेम का बहुत ज्यादा आदि था इसके बाद में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बहुत जल्द ऑनलाइन गेम्स एक्ट लाने वाली है जिसके माध्यम से कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

ऑनलाइन मंगवाई थी गेम खेलने की ड्रेस 

बच्चे के माता-पिता से बातचीत करने पर यह पता लगा कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलता था. मोबाइल के साथ-साथ और टीवी पर भी गेम देखने और कार्टून का शौकीन था उसने गेम फाइटर की ड्रेस भी ऑनलाइन मंगवाई थी. जब भी वह टीवी देखता था वह सिर्फ गेम वाले कार्टून,सीरियलस ही देखता था परिजन उसे गेम खेलने के लिए मना कर देते लेकिन फिर भी वह नाराज होकर लड़ झगड़ कर गेम देखता था और अधिक समय बिताता था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button