न्यूजीलैंड की विजय रफ्तार को रोकने उतरेगी टीम इंडिया 

 खेल डेस्क :अंतरराष्ट्रीय T20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है।हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम ने जहां अपने पहले मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 70 रनों से हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से करारी शिकस्त दी। 
 भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला गुरुवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करने में सफल रहती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर और अधिक मजबूत हो जाएंगे। 
 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने अपने बल्ले से टूर्नामेंट में धूम मचा दी है। भारतीय टीम एक बार फिर शेफाली वर्मा से उम्मीद लगा रही होगी। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी दुविधा का कारण स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का फॉर्म में ना होना है तो वहीं दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना कर चोटिल होना  भारतीय टीम के लिए सिरदर्द का कारण बना हुआ है। बता दे की पहले मुक़ाबले में क्षेत्ररक्षण करते वक़्त स्मृति मंधाना चोटिल हो गयी थी। पूनम यादव,राजेश्वरी गायकवाड और तेज गेंदबाज शिखा पांडे पर भारतीय टीम का दारोमदार होगा। 

 बात अगर न्यूजीलैंड के हालिया प्रदर्शन की, की जाए तो भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले तीन  मुक़ाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ने विजय हासिल की है।भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।  
दोनों टीमें
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर।

न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), रोजमेरी मेयर, अमेलिया केर, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, लीग कास्पेरेक, जेस केर, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), केटी पर्किन्स, अन्ना पीटरसन, रेचेल प्रीस्ट, ली ताहुहु।

Exit mobile version