सिंधिया का दौरा/ कांग्रेस काबिलियत पर प्रश्नचिन्ह लगाती है सचिन पायलट के दुख से मैं परिचित हूं : ज्योतिरादित्य
इंदौर : भाजपा में जाने के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रथम बार इंदौर उज्जैन दौरे पर निकले मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को घेरे में लिया और कांग्रेस के द्वारा की गई वादाखिलाफी का खुलकर विरोध किया..
सिंधिया ने नरेंद्र मोदी अमित शाह और जेपी नड्डा को भारत की अखंडता और एकता की नीव बताया,
राजस्थान के सियासी गलियारों में हुई हलचल के बारे में भी सिंधिया ने बात की सिंधिया ने कहा सचिन पायलट के नुक्से मैं वाकिफ हूं कांग्रेश घर को बनाने की इतनी देर बाद कोशिश कर रही है कांग्रेसमें काबिलियत पर प्रश्न चलाया जाता है या बहुत दुख की बात है और मेरे सहयोगी के साथ भी यही हुआ है..
आपको बता दें आज सिंधिया इंदौर उज्जैन दौरे पर गए हैं जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह सब बात रखी, गौरतलब है सिंधिया पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं से मिलेंगे कहा जा रहा है यह तीनों बीजेपी के नेता पिछले कई दिनों से भाजपा से नाराज चल रहे है..