Hyderabad: आरोपियों का Encounter कर बुरी तरह फसे कमिश्नर वी सी सज्जनार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हैदराबाद / खाईद जौहर – हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 27 नवंबर की रात को चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर ने मिलकर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और पेट्रोल जलाकर मारने जैसे अपराध को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुरे देशभर में इसका आक्रोश देखा जा रहा था। महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने वाली दोषियों को को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की जा रहीं थी। 

इसी बीच बीती शुक्रवार यानी 7 दिसंबर को एक खबर सामने आती है, जिसमे कहा जाता है कि महिला डॉक्टर के चारों आरोपियों को एक कथित मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया हैं। जिसके बाद देशभर में पुलिस की वीरता को सलाम किया जाता हैं। लेकिन इसी दौरान पुलिस की इस मुठभेड़ पर गंभीर सवाल भी खड़े हो जाते हैं। 

इतना ही नहीं ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाता हैं। जहां एक याचिका दायर की जाती है जिसमे कहा जाता है की पुलिस की कार्रवाई तय नियमों और कोर्ट के आदेशों के खिलाफ थी। याचिका में कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी हैं। बता दे कि तीन वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों के खिलाफ FIR दर्ज हो। इस याचिका में कमिश्नर वी सी सज्जनार के खिलाफ भी FIR की मांग की गई हैं।

आज इस एनकाउंटर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 

Exit mobile version