नई दिल्ली। Ramesh Pokhriyal ने JNU में फीस वृद्धि और कुलपति जगदीश कुमार को हटाने की मांग पर बयान देते हुए कहा कि विवि के छात्रों की मूल मांग को मान लिया गया है. और कुलपति को हटाने की मांग सही नहीं है.
मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) मंत्री रमेश पोखरियाल के कहे अनुसार JNU की हालत अब सामान्य होती जा रही है. आगामी सेमेस्टर के लिए लगभग 80 फीसदी विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.