हर हाल में होंगी JEE और NEET की परीक्षाएं, खतरे में नहीं डाल सकते छात्रों का भविष्य:- एचआरडी मंत्री

हर हाल में होंगी JEE और NEET की परीक्षाएं, खतरे में नहीं डाल सकते छात्रों का भविष्य:- एचआरडी मंत्री 

 आगामी दिनों में होने वाली JEE और NEET की परीक्षाओं को लेकर एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं होंगी. हम किसी भी कीमत पर छात्रों का भविष्य संकट में नहीं डाल सकते हैं. 

 दूसरी तरफ लाखों करोड़ों छात्र परीक्षा देने के लिए राजी नहीं है. उनका कहना है कि अगर इस कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं कराई गई तो संक्रमण फैलने का बहुत ज्यादा खतरा है. 

 पर शिक्षा मंत्री ने अब इस मामले पर साफ कहा है कि इस तरह की प्रार्थनाओं का कोई औचित्य नहीं है. परीक्षाएं हर हाल में होगी. 

 बता दें कि भारत में कोरोना के कुल करीब 3000000 मामले हैं. जिसे लेकर छात्र और अभिभावक लगातार दबाव बना रहे हैं कि परीक्षाओं को स्थगित किया जाए. 

 वहीं दूसरी तरफ इन परीक्षाओं को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अगर परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती है तो मध्य प्रदेश में उपचुनाव क्यों नहीं? 

Exit mobile version