हॉर्स ट्रेडिंग:- भाजपा विधायक शरद कौल भी कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल, कहा बीजेपी में वर्ग विशेष को को ही तवज्जो दिया जाता है
भोपाल:-कांग्रेस ने लगातार भाजपा पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. आपको बता दें कि भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम हाउस पहुंच चुके हैं ऐसा माना जा रहा है कि सीएम हाउस पहुंचकर नारायण त्रिपाठी भाजपा के विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
साथ ही साथ यह भी बता दें कि ब्योहारी से बीजेपी विधायक शरद कौल के भी इस्तीफा की बात सामने आ रही है. हाल ही में शरद कोल ने अपनी ही पार्टी आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था जिसमें उनका आरोप है कि बीजेपी में वर्ग विशेष की उपेक्षा की जाती है और कुछ वर्ग विशेष को ही तवज्जो दिया जाता है.
अब ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस के इस सियासी युद्ध में भाजपा तो कांग्रेसी विधायकों का खरीद नहीं कर पाई, पर भाजपा के विधायक कांग्रेस में जरूर शामिल हो सकते हैं. अब यह तो कल सुबह तक ही पता चल पाएगा कि आखिर पीएम हाउस के मिडनाइट सेशन में क्या-क्या हुआ