सभी खबरें

CM कमलनाथ हनी ट्रैप मामले में क्यों है DGP वीके सिंह से खफ़ा ? DGP ने नो कमेंट्स कहकर बात करने से किया इनकार

CM कमलनाथ हनी ट्रैप मामले में क्यों है DGP वीके सिंह से खफ़ा ?DGP ने नो कमेंट्स कहकर बात करने से किया इनकार 

भोपाल: मध्यप्रदेश के हाई -प्रोफाइल कांड ,हनी ट्रैप मामले में DGP वीके सिंह टारगेट पर हैं। 
जहां DG पुरुषोत्तम शर्मा(Purushottam Sharma) ने DGP वीके सिंह (VK Singh) पर उन्हे बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाया ,तो वहीं सूत्रों के मुताबिक़ प्रदेश के मुखिया CM कमलनाथ की भी नाराजग़ी सामने आ रही हैं । 

दरअसल इसी हनी ट्रैप मामले में DGP वीके सिंह की कार्यप्रणाली से नाराजग़ी बताई जा रही हैं 

प्रदेश के मुख्यमंत्री को बिना बताये ,बना दिया गया SIT का चीफ़ 
हनी ट्रैप मामले में एसआईटी(SIT) के गठन की प्रकिया CM की बिना जानकारी के हुई , इससे मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजग़ी पुलिस के आला अधिकारियों पर देखि जा रही हैं  दरअसल, पहले आईजी सीआईडी डी. श्रीनिवास वर्मा को एसआईटी चीफ बनाया गया, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही एटीएस एडीजी संजीव शमी को इसकी कमान सौंप दी। बताया जाता है कि इसकी सूचना तक सरकार को नहीं दी गई। बाद में डीजीपी ने तर्क दिया है कि पूर्व में भी एसआईटी का गठन इसी प्रक्रिया से किया गया है। बालाघाट समेत अन्य मामलों में एसआईटी का गठन डीजीपी ने अपने स्तर पर बिना सरकार की मंजूरी के किया है।

 बाद में मुख्यमंत्री ने शमी को तलब कर रिपोर्ट ली। सीएम की नाराजगी के बाद मामले में फिलहाल सभी अधिकारियों ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। प्रमुख सचिव गृह एसएन मिश्रा का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं है। जांच चल रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button