Lockdown को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, लिया ये फ़ैसला

भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखा जा रहा है, प्रदेश में हर रोज़ कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें है। बीते 24 घंटे के भीतर 1320 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट Omicron ने भी प्रदेश में चिंता को बढ़ा रखा है। वहीं, प्रदेश सरकार भी लगातार बैठकें कर कोरोना के हालात पर नज़र बनाई हुई हैं।

लगातार बढ़ रहें कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की खबरें भी सामने आ रहीं हैं। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। 

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हालातों को देखते हुए सरकार फैसले लेगी, लेकिन फिलहाल गृह विभाग के पास लॉकडाउन (MP Lockdown) लगाने या कर्फ्यू लगाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही हैं। 

इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सरकार और सख्त कदम उठाने जा रही है। अब बिना मास्क वाहन चालक को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नही दिया जाएगा। इसके अलावा मास्क नही पहनने पर जुर्माने की राशि बढ़ाने और खुली जेल का प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है।

 

 

Exit mobile version