Breaking news – होशंगाबाद-इटारसी के बीच दर्दनाक दुर्घटना,हॉकी के 4 नेशनल खिलाड़ियों की मौत ,3 गंभीर घायल ,हॉकी ट्रॉफी के मैच के लिए हुए थे रवाना |

होशंगाबाद : मध्यप्रदेश के भोपाल एमपी हॉकी एकेडमी के थे सभी खिलाड़ी ,अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने गए थे इटारसी ,तड़के सुबह इटारसी से होशंगाबाद  ध्यानचंद हॉकी ट्रॉफी में हिस्सा लेने पहुँच रहे थे ,गाड़ी अनयंत्रित होकर पेड़ में जाकर टकराई उसी दौरान 4 खिलाड़ियों ने दम तोड़ा ,वही 3 गंभीर रूप से घायल हुए घायल | 

होशंगाबाद हॉकी स्टेडियम में हॉकी खेलने जा रहे थे ग्राम ब्यावरा के पास की घटना हांकी खिलाडी का एक्सीडेंट चार की मौत तीन गंभीर रूप से घायल गंभीर रूप से घायल नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम इस प्रकार है शान ग्लैडविन 22 साल इटारसी पिता गिडी यन देशबंधु पूरा इटारसी साहिल चौरे पिता विजय चौरे उम्र 19 साल देवल मंदिर इटारसी अक्षय अवस्थी पिता कुलदीप अवस्थी उम्र 18 साल रेलवे कॉलोनी ग्वालियर मृतकों के नाम आदर्श हल्दुआ इटारसी अनिकेत वरुण ग्वालियर आशीष लाल जयपुर जबलपुर शाहनवाज खान इंदौर

होशंगाबाद- NH 69 पर होशंगाबाद-इटारसी के बीच हुआ सड़क हादसा

Exit mobile version