बड़वानी / गरिमा श्रीवास्तव :- एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में कोहराम मचाया है तो वही प्रकृति का भी रुख बदलता नजर आया. बड़वानी में खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई.
यह देर रात की घटना है जब खेत में आग लगी हालांकि आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि करीब सात लाख के भुट्टे की फसल राख हो गई है. गांव वालों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की पर वह मौका रहते आग नहीं बुझा सके. फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया.
आपको बता दें कि फसलें काट कर किसानों ने खलिहान में रखी थी. जिसके बाद खलिहान में अचानक आग फैल गया और देखते ही देखते आग ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पल भर में किसानों की मेहनत जलकर खाक हो गई.