‘कौन बनेगा करोड़पति 13 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है बता दें की सभी सवालों का जवाब देते हुए आगरा की दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला ने 1 करोड़ जीत लिए हैं। 23 अगस्त से शुरू हुए केबीसी के 13 वें सीजन की पहली करोड़पति बनी हैं हिमानी बुंदेला। सामने आये प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन उन्हें 1 करोड़ जीतने की बधाई दे रहे हैं। साथ ही अब उनके अगले पड़ाव यानि कि 7 करोड़ का सवाल भी पूछ रहे हैं।
दरअसल, सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से केबीसी 13 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर आगरा की हिमानी बुंदेला बैठी हैं। तभी अमिताभ जोर से उनसे कहते हैं कि 1 करोड़ जीत गई हैं आप। हिमानी भी ये सुनकर बेहद ख़ुश हो जाती हैं। उनके घरवाले भी इस बात से भावुक होते दिख रहे हैं। इसके साथ ही एक करोड़ जीतने के बाद हिमानी 7 करोड़ के सवाल का सामना करने वाली हैं। अमिताभ उनसे शो के सबसे चैलेंजिंग पड़ाव का सवाल पूछेंगे। 7 करोड़ को जीतने के लिए कंटेस्टेंट के पास लाइफलाइन मौजुद होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। अब आने वाले हफ्ते के एपिसोड में ये बात भी पता चल जाएगी कि क्या हिमानी अब 7 करोड़ जीत सकेंगी या नहीं।
हिमानी बुंदेल आगरा की रहने वाली हैं और केंद्रीय विद्यालयमें गणित की शिक्षिका हैं। हिमानी हिमानी के हौसले चट्टान जैसे मजबूत है। वह डाक्टर बनना चाहती थीं लेकिन 15 वर्ष की उम्र में एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने ह्यूमिनिटी से ग्रेजुएशन की और बीएड करने के बाद मेहनत के दम पर केंद्रीय विद्यालय में चयन पाया। हिमानी पिछले चार-पांच साल से केबीसी में पंजीकरण करा रही थीं। लेकिन इस साल उनका नंबर लगा। केबीसी के 12वें सीजन में शो को चार करोड़पति मिले थे और सभी महिलाएं थीं।अब ऐसे में इस सीजन में देखना होगा कि क्या हिमानी 7 करोड़ जीत पाएंगी। केबीसी का यह एपिसोड 30 अगस्त को टीवी पर ऑन एयर होगा।