Breaking News: हिमांचल प्रदेश : हाई अलर्ट जारी, बर्फबारी से आवागमन ठप्प

हिमांचल प्रदेश : हाई अलर्ट जारी, बर्फबारी से आवागमन ठप्प

हिमाचल प्रदेश : आयुषी जैन : हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों पर बर्फबारी को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों से शाम 5 बजे से पहले घर या सुरक्षित जगह पहुंचने की अपील की है.

 

हम आपको बता दें, केयलांग, काल्पा, शिमला और मनाली में बर्फबारी हुई. कोठी, खादराला, पूह, गोंदला और सराहन में भी बर्फबारी देखने को मिली. राज्य के कई अन्य इलाकों में बारिश हुई. शिमला, मनाली, डलहौजी, कुफरी, केयलांग और काल्पा में तापमान शून्य से नीचे चला गया. शून्य से नीचे सात डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ केयलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.

Exit mobile version