रक्षाबंधन के दिन MP के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

- सीधी, टीकमगढ़ से गुजर रही मानसून ट्रफ
- MP में अगले 2 दिन तक होगी बारिश
भोपाल/स्वाति वाणी:-
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के श्योपुर और मुरैना समेत 13 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में कई जगहों पर रिमझिम बारिश होगी।
मौसम विभाग की माने तो MP में अगले 2 दिन तक होगी बारिश। मानसूनी गतिविधि तमिलनाडु, पूर्वोत्तर राजस्थान, पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश और विदर्भ-मराठवाड़ा क्षेत्रों के ऊपर चल रही है। मानसून ट्रफ बीकानेर, सवाई माधोपुर, टीकमगढ़, सीधी, जमशेदपुर और बालासोर से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। मराठवाड़ा और विदर्भ से लेकर पूर्व-मध्य अरब सागर तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। पूर्वोत्तर राजस्थान से मध्य प्रदेश, विदर्भ-तेलंगाना-रायलसीमा से होते हुए तमिलनाडु तक भी अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसी कारण प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है।
MP के 13 जिले जहां तेज बारिश की संभावना
मुरैना, श्योपुरकलां, आगर, मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, राजगढ़, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में।
इन जिलों में होगी मध्यम बारिश
उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में।
रिमझिम बारिश वाले जिले
भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, होशंगाबाद और इंदौर संभागों के कुछ जिलों में।