जनसुनवाई में भी नहीं हो रही सुनवाई: पीड़ितों ने अपनाया हैरान करदेना वाला तरीका: जानिए किसने किया क्या…

डेस्क। मध्यप्रदेश में आम जनता की जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर जनसुनवाई की शुरुवात की गई थी। लेकिन प्रदेश में आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई का कार्यक्रम में सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते है। लेकिन सुनवाई नहीं होने पर सभी गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाते है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के राजगढ़ और विदिशा जिले से सामने आया है। जहां अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे एक दिव्यांग व्यक्ति और एक महिला ने सुनवाई नहीं होने पर कुछ ऐसा करने की कोशिश की, जिससे लोगों के होश उड़ गए।
पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग
राजगढ़ में जनसुनवाई में समस्या का समाधान नहीं होने पर दिव्यांग व्यक्ति परेशान होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। बताया गया कि कहीं सालों से दिव्यांग अपनी परेशानी को लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन अभी तक उसकी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया है। दिव्यांग युवक कहना उसकी जमीन पर सालों से दबंगों ने कब्जा किया हुआ है। उसने कई जगह मामले की शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। यह कदम उठाया। पानी की टंकी पर चढ़ा युवक दिलीप सिंह मालवीय लसुल्डीया का रहने वाला बताया जा रहा है।
केरोसिन डालकर महिला ने किया आग लगाने का किया प्रयास
विदिशा में जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। महिला वैजयंती बाई प्रजापति का कहना है कि कुछ महीने पहले उनके बेटे की मुख्य बाजार में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उनके परिजन आज भी लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस में धमकियों को लेकर आवेदन भी दिया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वैजयंती ने बताया कि करीब 1 महीने इसी डर से वह कहीं और रही। लेकिन जब वह वापस आए तो उसी मोहल्ले में रहने वाले आरोपियों के पिता रिश्तेदार और अन्य लोग कोर्ट में उनकी गवाही आरोपियों के पक्ष में देने के लिए दबाव बना रहे हैं। महिला ने बताया कि उसका बेटा ही घर चलाता था। उसके जाने के बाद आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर महिला कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची थी।