नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry) ने अभी कुछ वक्त पूर्व ही कोरोना के ताजा आंकड़े जारी है. रिपोर्ट के अनुसार138845 मरीज कोरोना संक्रमित हुए हैं. तो वही 4021 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. हालांकि मरीजों को तेजी से ठीक भी किया जा रहा है 57721 मरीजों को ठीक किया गया.
बीते 24 घंटे के आंकड़े के अनुसार 147 लोगों कोरोना से मरे हैं. महाराष्ट्र(Maharashtra) CoronaVirus का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस 50, 000 से ज्यादा मामले हो चुके हैं.
दिल्ली एम्स(Delhi AIIMS) के रणदीप गुलेरिया(Randeep Guleriya) का बड़ा बयान सामने आया है रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून जुलाई के महीने में तेजी से बढ़ेंगे कोरोनावायरस के आंकड़े. ऐसे में हमें हर हालात के लिए तैयारी बनाकर रखनी है..