भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी bhopal से बड़ी खबर सामने आई है जहां भाजपा ने हितानंद शर्मा को प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले ये ज़िम्मेदारी भाजपा के कद्दावर नेता सुहासभगत के हाथों में थी। लेकिन सुहासभगत को RSS के वापस बुला लिया था, जिसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी जगह किसको दी जाएगी।
इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हितानंद शर्मा के नाम का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है।
वहीं, शर्मा को BJP का प्रदेश संगठन महामंत्री चुने जाने पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने करारा तंज कसा है। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जिस दिन प्रदेश के अशोकनगर में राशन की कालाबाजारी और POS मशीन में फर्जी एंट्री के मामले में आरोपी बनाए गए निकुंज शर्मा पर की गई सारी कार्रवाई को रोक दिया गया था, उसी दिन यह लग गया था कि जल्द ही भाजपा में हितानंद शर्माजी को बड़ा पद मिलने वाला है। निकुंज शर्मा, हितानंद शर्मा के भाई हैं।