नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- नई दिल्ली (New Delhi) चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी जंग चरम पर है एक के बाद एक नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नज़र आ रहे है. इसमें सबसे ज़्यादा मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) और अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejrival) एक दूसरे पर शब्दीय बाण चलाते नज़र आते हैं।
इसी बीच मनोज तिवारी ने अरविन्द केजरीवाल के हनुमान मंदिर में प्रवेश को लेकर तंज कसा है।
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल मंदिर में पूजा करने गए थे या भगवान को अशुद्ध करने। उसी हाथ से जूता उतारा और उसी हाथ से माला लेकर मंदिर में प्रवेश कर गए। यह कहाँ की भक्ति है ?
मनोज तिवारी ने केजरीवाल को नकली भक्त कहते हुए कहा की जब मंदिर में नकली भक्त आते हैं तो ऐसे ही होता है उन्हें पूजा करने का न तरीका पता होता है न ही कोई और चीज़।
ये भगवान के प्रति आस्था नहीं प्रदर्शित करने आए थे ये भगवान को अशुद्ध करने आए थे।
इस बात को लेकर वहीं केजरीवाल के समर्थकों ने मनोज तिवारी का जमकर विरोध किया है। तो कई भाजपा समर्थकों ने मनोज तिवारी की बातों का समर्थन किया है।