जानवरों की तरह बच्चे पैदा करना देश के लिए हानिकारक- वसीम रिज़वी

जानवरों की तरह बच्चे पैदा करना देश के लिए हानिकारक- वसीम रिज़वी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि आरएसएस 'दो बच्चों का नियम' वाले कानून की योजना बना रही है लेकिन इस मामले में फैसला सरकार को ही लेना है। जिसके बाद इसी कड़ी में एक शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि आबादी पर नियंत्रण के लिए भारत में क़ानून लागू करना अच्छा होगा समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी का कहना है, ''कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे का पैदा होना कुदरती प्रक्रिया है और इसमें दख़ल नहीं दिया जाना चाहिए. लेकिन जानवरों की तरह बच्चे पैदा करना समाज और देश के लिए हानिकारक है. आबादी पर काबू के लिए क़ानून लागू करना देश के लिए अच्छा होगा.'' इस बयान से कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उत्तर प्रदेश में ही एक कार्यक्रम में कहा था कि 'आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है.'  

Exit mobile version