कॉमेडियन भारती और हर्ष के घर और ऑफिस से मिला इतना गांजा, NCB ने किया कोर्ट में पेश 

कॉमेडियन भारती और हर्ष के घर और ऑफिस से मिला इतना गांजा, NCB ने किया कोर्ट में पेश 

 कॉमेडियन भारती और हर्ष लिंबाचिया के घर और ऑफिस से मिलाकर 86.5 ग्राम गांजा मिला है. एनसीबी ने भारती और हर्ष को कोर्ट में पेश किया है.. 

 एनसीबी ने 18 घंटे हर्ष और भारती से पूछताछ की थी. इसके बाद उन्होंने कुबूला था कि वह गांजा का इस्तेमाल करते हैं. 
NCB भारती की ज्यूडिशियल कस्टडी और हर्ष लिम्बचिया की रिमांड मांगेगी. 
 हर्ष लिंबाचिया पर ड्रग्स की फाइनेंस और ट्रांसपोर्टेशन की धाराएं लगाई गई है, 
 भारती से शनिवार को 3:30 घंटे पूछताछ की गई थी और फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 

 सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि NCB ने हर्ष और भारती को ड्रग पेडलर के सामने बैठा कर भी पूछताछ की थी.

Exit mobile version