सभी खबरें
पचमढ़ी में आर्मी के हथियार चोरी में शामिल हरप्रीत पंजाब पुलिस कस्टडी से हुआ फरार
होशंगाबाद – बीते साल 5-6 दिसंबर की रात को पचमढ़ी सेना कैंप से दो इंसास राइफल और 20 जिंदा कारतूस से भरी मैगजीन लेकर हरप्रीत और उसका साथी जग्गा फरार हो गए थे। दोनों खुद को सेना का अफसर बताकर अंदर पहुंचे थे। बाद में दोनों आरोपियों को मप्र एटीएस, होशंगाबाद पुलिस ने पंजाब एटीएस व स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया था।
अब खबर है कि हरप्रीत पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। बताया रहा है कि हरप्रीत बीमार, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसे भर्ती किया गया। जानकारी के मुताबिक हरप्रीत बाथरूम जाने का बहाना बाहर निकला, और हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही हैं।