हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी, जानिए क्या-क्या किए गए वादे 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा-पत्र 

हाल ही में कांग्रेस द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019 ) के तहत अपना घोषणा-पत्र जारी किया गया है | जिसमें किसानों के लिए कर्ज माफी और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का वादा किया गया है | कांग्रेस द्वारा इस घोषणा पत्र का नाम ‘संकल्प पत्र' दिया गया है और इसमें यह वादा किया गया है कि राज्य में पार्टी की सरकार बनी, तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों और निजी संस्थानों में 33 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा और हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी |

वहीं, पार्टी द्वारा महिलाओं को पंचायती राज संस्थानों, नगर निगमों व  नगर परिषदों में भी 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है | कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है कि घोषणा-पत्र में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है |  वहीं, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने यह एलान किया है कि अगर पार्टी की सरकार बनती है, तो राज्य में किसानों का कृषि लोन माफ कर दिया जाएगा | उनका कहना है कि पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग समुदाय से आने वाले कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों को 12 हजार रुपये सालाना और कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये सालाना वजीफा देने का भी वादा किया गया है |

इसके अलावा, शैलजा का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य में एक अनुसूचित जाति आयोग का निर्माण किया जाएगा | वहीं, भाजपा नीत राज्य सरकार के लिए कथित घोटालों की जांच के तहत विशेष जांच समिति का भी निर्माण किया जाएगा | बता दें कि घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राज्य विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, घोषणा-पत्र समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी और पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल भी मौजूद रहे | 

 

Exit mobile version