सभी खबरें

हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को पिता ने बताया सही, कहा सरकार से परेशान था मेरे बेटा, मैं हूं उसके साथ

मध्यप्रदेश/मंदसौर – मंदसौर के सुवसारा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग का इस्तीफा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं। उनके इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई हैं। कांग्रेस का कहना है कि अभी हम लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं हैं। वहीं हरदीप सिंह डंग भी अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं। हालांकि इसी बीच हरदीप सिंह डंग के पिता शरण सिंह डंग मीडिया से रूबरू हुए, और एक बड़ा बयान दिया। 

डंग के पिता ने कहा कि मैं उसके हर फैसले के साथ खड़ा हूं। डंग बहुत दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे। उनकी चाहत थी कि उन्हें कमलनाथ की कैबिनेट में जगह मिले। कई बार उन्होंने मांग भी की थी लेकिन पार्टी ने नहीं सुनी।

पिता शरण सिंह डंग ने कहा है कि बेटा ने सही फैसला लिया होगा। वह पढ़ा लिखा है, कई दिनों से हम लोगों से संपर्क नहीं हुआ हैं। डंग के पिता ने कहा कि मोदी की प्रचंड लहर में 2013 में संभाग में एकमात्र वह कांग्रेस से जीते थे। उन्होंने कहा कि बेटे ने अपने बल पर चुनाव में जीत हासिल की। 

इतना ही नहीं उन्होंने बताया की किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार ने वचन पत्र में वादा किया था। लेकिन किसानों की कर्जमाफी भी नहीं हुई। किसान परेशान होकर दरवाजे पर आते थे और कर्जमाफी और फसल बीमा योजना की बात करते थे। लेकिन बेटे की सरकार में एक नहीं सुनी जाती थी। परेशान होकर अगर उसने फैसला लिया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button