हैप्पी बर्थडे डॉन

बॉलीवुड में अमिताभ का अर्धशतक

सतत्तर के हुए बच्चन साब

अमिताभ बच्चन बस नाम ही काफ़ी है

भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह नाम कभी नही मिट सकता है हर तरफ़ अमिताभ की दीवानगी का पागलपन हमेशा बरक़रार रहेगा। किसे पता था कि साधारण सा लगने वाला नाम अमिताभ आज हमारे लिए इतना ख़ास और अहम बन के सामने आएगा। कोई बच्चा जब जन्म लेता है तब परिवार में उसका नामकरण किया जाता है कई नामों को छांटकर एक स्पेशल नाम उस बच्चे का रखा जाता है। बच्चा बड़ा होता है अपने नाम के साथ, अपने काम के साथ और एक दिन उसका वही नाम उसकी पहचान बन जाता है। कितनी लम्बी यात्राओं का संघर्ष होता है अपने नाम का परिचय दुनिया से करवाने में।

अपने नाम से दुनियाभर में जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने आज सतत्तर साल की लम्बी यात्रा का अनुभव पूरा किया है। उनका आज जन्मदिन है, बिग बी, एंग्रीयंग मैन, शंहशाह, विजय दीनानाथ चौहान, डॉन जैसे उनके क़िरदार हिंदी सिनेमा में हमेशा अमर रहेंगे।

सन 1969 से लेकर आज 2019

अपनी पहली फ़िल्म सात हिंदुस्तानी से शुरू हुआ उनका अभिनय सफर इस महीने रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी तक लगातार जारी है। जीवन के न जाने कितने पड़ाव को पार कर आज वो हम सभी दर्शकों को बड़े परदे पर दिखाई देते हैं। शुरूआती दौर से जो मेहनत अमिताभ कर रहे हैं वो आज भी उसी मेहनत-शिद्दत के साथ अपनी फ़िल्मों में लगे हुए हैं। हर साल उनकी नई फ़िल्मे हमें देखने को मिलती है। बॉलीवुड में पचास साल के अपने फ़िल्मी करियर को उन्होंने पूरा कर दिया है। साल 2020  में ब्रहम्मास्त्र, गुलाबो-सीताबो, चेहरे यह उनकी तीन फ़िल्मे आने वाली है, अमित जी आपकी एनर्जी कमाल है आपके जैसा कोई दूसरा खड़ा नहीं दिखता, आप यूँ ही लगातार काम करते रहे, ये दुआएँ है हम सबकी। द लोकनीति टीम की तरफ़ आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

Exit mobile version