Gwalior:- विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गाया भजन, आर्यमन ने किया अभिवादन

ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :- आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया(Vijyaraje Scindia) की पुण्यतिथि है। जिसमे श्रद्धांजलि अर्पण के लिए ग्वालियर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे हैं। कार्यक्रम में शिवराज ने “ये जीवन दो दिन का” भजन गाया।  इस दौरान हज़ारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा थी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में राजमाता की छोटी बेटी  यशोधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन भी मौजूद थे।
महाआर्यमन(Mahaaryaman) और शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने एक दूसरे का अभिवादन किया।


राजमाता सिंधिया की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है।राजमाता के स्मरण में शिवराज ने वह भजन सुनाया जो उन्होंने सालों पूर्व राजमाता को सुनाया था।
सभी के दिलों में राजमाता की यादें ताज़ा हो गई। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने राजमाता से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन्होंने राजपथ से जनपथ का रास्ता अपनाया। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्पद है। आज भाजपा जिस स्थिति में है उसकी नींव राजमाता ने ही रखी।

 

 

Exit mobile version