ग्वालियर : NSUI ने "महाराज" को दिए बेशर्मी के फूल और माला, बेशर्मी लिखा एक पत्र भी सौंपा… कह डाली ये बड़ी बात
मध्यप्रदेश/ग्वालियर : शनिवार को ग्वालियर में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को NSUI के राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें बेशर्म की माला दी एवं बेशर्मी का ज्ञापन दिया।
NSUI के राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सिंधिया जी लोगों के घरों पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे हैं ये दरअसल शोक जताने नहीं उनके जख़्मो को कुरेदने जा रहे हैं क्या ये बेशर्मी नहीं है। इसलिए हमने उन्हें बेशर्म के फूलों की माला और बेशर्म के फूल दिए हैं।
NSUI के राष्ट्रीय संयोजक ने सिंधिया का घेराव करते हए कहा कि जब NSUI और कांग्रेस के नेता कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे थे तब NSUI के छात्र नेताओं को आप के आदेश पर जेल में बैठाए रखा जाता है क्या यह आपको बेशर्मी नहीं लगती?
राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब जनता कोरोना महामारी से मर रही थी जब लॉकडाउन लगा था तब सिंधिया जी कहां थे? अब लॉकडाउन के बाद फिर से राजनीति शुरू कर दी यह सिंधिया जी को बेशर्मी नहीं लगती?
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक लंबे अरसे के बाद मप्र दौरे पर आए हुए है, जहां उन्हें अपने घर (ग्वालियर) में भी विरोध झेलना पड़ रहा हैं। शनिवार को NSUI ने सिंधिया को बेशर्म के फूल, बेशर्म की माला भेंट की और बेशर्मी लिखा एक पत्र भी सौंपा।