ग्वालियर: जमीन के विवाद ने काट ली एक युवक की नाक जाने क्या है पूरी खबर…

भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश ग्वालियर में पुरानी छावनी के बरा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को तलवार से हमला कर घायल कर दिया, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जमींन पर दोनों पक्ष हक़ जता रहे थे, खबर मिलते ही मुकाए वारदात पर पुलिस पहुंचती है और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज लिया जाता है। 

बरा गांव में वन विभाग की जमीन है जिस पर दोनों पक्ष के लोग राजू जाटव और हमीद खान हक़ जताते थे, इसी जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था बीती बुधवार रात हमीद खान अपने साथियों के साथ वह पहुंचा और जमीन को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा, जिस पर हमीद के साथियों ने राजू के सर पर तलवार से हमला कर दिया और राजू बुरी तरह घायल हो गया आरोपियों को लगा कि राजू मर गया वह उसे छोड़ कर भाग निकले, सुचना मिलते ही परिजनों ने राजू को अस्पताल में भर्ती करवाया।

हलाकि दोनों पक्षों के बीच तीन-चार दिनों से विवाद चल रहा था, दोनों युवकों के खिलाफ पुरानी छावनी में मामला भी दर्ज हो चुका है और उनपर कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन दोनों पक्षों में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था और दोनों में विवाद होता रहा। 

 

Exit mobile version