ग्वालियर: हिन्दू महासभा ने शुरू की नाथूराम गोडसे ज्ञानशाला

ग्वालियर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से देश को आज भी कितना कुछ सीखने की जरूरत है। उनके मूल्यों को जीवन में उतारने की जरूरत है। लेकिन इसी देश मे कुछ लोग बापू के हत्यारे का मूल्य सिखाना चाहते हैं। हिन्दू महासभा ने ग्वालियर में नाथूरम गोडसे की ज्ञानशाला शुरू की है। इतना ही नहीं, संगठन ने गोडसे का मंदिर बनाने का ऐलान भी किया है।

हिन्दू महासभा ने रविवार को बाकायदा समारोह कर ज्ञानशाला की शुरुआत की। जिसमें अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समकक्ष गोडसे की तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद दिए गए भाषणों में गोडसे का गुणगान किया गया।

कहा जाता है कि गांधी की हत्या करने के पहले गोडसे ग्वालियर में ही रुका था। यहीं उसने हत्या कि योजना बनाई थी। जिस पिस्तौल से हत्या कि गई थी वह भी ग्वालियर से खरीदी गई थी। गोडसे ग्वालियर के दौलतगंज इलाके में रुका था। हिन्दू महासभा ने यहीं पर गोडसे की मंदिर बनाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार पुलिस भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थी। ऐसे मे सवाल उठता है की आखिर प्रशासन ने इस प्रकार के कार्यक्रम की इजाजत दी कैसे।

Exit mobile version